जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 71 ग्राम पंचायतों के रोजगार सचिवों ने जनपद कार्यालय आकर 18 मार्च से 31 मार्च तक हड़ताल किए जाने की सूचना आवेदन पत्र सोते हुए जनपद पंचायत सीईओ को दी है। ग्राम रोजगार सहायकों ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी महासंघ संगठन प्रदेश स्तर के आह्वान पर समस्त रोजगार सहायकों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा शासन से अपनी जायज मांगों पर विचार किए जाने के लिए समय दिया गया था, परंतु शासन शासन के द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों के संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया गया। इसके चलते संपूर्ण मध्यप्रदेश के रोजगार सहायक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लिए गए निर्णय के अनुसार सामूहिक रूप से कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में समस्त रोजगार सहायकों के द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को सामूहिक हड़ताल पर जाने की सूचना आवेदन दिया गया है। इस दौरान रोजगार सहायक ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र नायक, विनोद रिछारिया, लोकेंद्र सिंह समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh