जामुड़िया थाना पुलिस को आज एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है, जामुड़िया के एक निजी फैक्ट्री से लोहे के रॉड लोड कर फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर बीस लाख रुपए कीमत का लोहे के छड़ व रॉड बरामद किया। जिसको लेकर आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी श्रीमान्त बनर्जी ने जामुड़िया थाना में एक पत्रकार वार्ता किया,इस पत्रकार वार्ता के दौरान एसीपी श्रीमान्त बनर्जी ने बताया कि 14 मार्च को जामुड़िया के एक निजी फैक्ट्री लोहे के रॉड लोड करके चालक ट्रक लेकर फरार हो गया जिसके बाद जब निश्चित जगह पर चालक द्वारा सामान नहीं पहुंचने पर ट्रक के मालिक ने अपनी ट्रक की तलाश शुरू कर दी. ट्रक में जीपीआरएस सिस्टम लगा हुआ था. जिसमे पता चला कि ट्रक छत्तीसगढ़ पहुंच गई जब ट्रक के मालिक छत्तीसगढ वाहन लेने गया तो देखा की ट्रक खाली था और ट्रक में लदे सभी लोहे के रॉड मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी इलाके में उतारे गये थे,तब उसके बाद पुलिस ने ट्रक से खाली किये गये रॉड को मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी से बरामद कर जामुड़िया थाना में ले आयी। ट्रक में 30 टन लोहे की रॉड लदा हुआ था जानकारी के अनुसार जिसकी बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये है.वही ट्रक के चालक को जामुड़िया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन कौन शामिल है।
Posted inUncategorized