गौरतलब है कि आज औरंगाबाद शहर के एक निजी स्कूल में गुरूवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषणा के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय में इससे इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी। विज्ञान प्रदर्शनी में छोटे-छोटे बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रोजेक्ट का प्रारूप दिखाया। बच्चों ने प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं मौसम परिवर्तन आदि से संबंधित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किया। बच्चों ने बाल सुलभ अंदाज में यह बताया कि उनके प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कैसे प्रदूषण को नियंत्रित, जल का संरक्षण, सड़क की सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा एवं मौसम के असमय परिवर्तन पर नियंत्रण पाया जा सकता है। बच्चों के अंदाज और प्रोजेक्ट्स ने हर किसी को आकर्षित किया। हर किसी का मन मोहा और सबने उनके काम की तारीफ़ की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन संतोष सिंह के अलावा सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के एमसीए के विभागाध्यक्ष शिवपूजन सिंह, स्पोकेन इंग्लिश क्लास के मोनू कुमार, शिक्षक सोनू कुमार, आइटी इंजीनियर जितेन्द्र कुमार, समाजसेवी व्यास राम, एवं अवधेश ओझा बतौर अतिथि शामिल हुए वही शिक्षक ने अपने संबोधन में विज्ञान और शिक्षा पर कई उपयोगी बातें बताई।
Posted inBihar