लोधीखेड़ा के श्री साईं तपस्वी महाराज समिति के तत्वाधान में संत साईं तपस्वी महाराज एवं हनुमान जी महाराज का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव श्रद्धा भाव के साथ ही बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है| 22मार्च से प्रारंभ हुए इस वार्षिक उत्सव के द्वितीय वर्ष में प्रतिदिन दीप पूजन,कलश स्थापना सहित साईं मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है| श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज (गुजरात)के आशीर्वाद से संपन्न हो रहे इस वार्षिक उत्सव में साईनाथ,हनुमंत महाराज एवं मातारानी का प्रतिदिन अभिषेक किया जा रहा है|आज 23 मार्च को साईं मंदिर गोहटान परिसर से साईंबाबा की पालकी यात्रा निकाली गई,जो नगर के विभिन्न मार्ग बस स्टैंड,सत्यनारायण मंदिर होते हुए बाजार चौक पहुंची इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने साईं पालकी की पूजा कर यात्रा में शामिल हुए|पालकी यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर की भजन मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया, वही साईं पालकी यात्रा बाजार चौक से होते हुए साईं मंदिर पहुंची | द्वितीय वर्ष में हो रहे इस वार्षिकोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के साथ रात्रि 9:00 बजे हरि कीर्तन हो रहा है, कीर्तन श्रवण करने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तजन पहुंचकर लाभ ले रहे हैं, इस वार्षिक उत्सव का समापन 24 मार्च को आशीष महाराज चटप के श्रीमुख से दहीलाही का कीर्तन संपन्न होगा,मंदीर समिति द्वारा श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने कीअपील की है|
Posted inMadhya Pradesh