गुना में आशा ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल थमने का नाम नही ले रही है आज इस हड़ताल को 9वां दिन हो चुका है लेकिन ना तो प्रदेश की सरकार को इस बात की चिंता नाही जिला प्रशासन इनकी सुध ले रहा है। बहीं आज इस हड़ताल के 9वे दिन जिला कांग्रेस की महिलाएं और कर्मचारी संघ भी सामिल हो चुका है। आशा ऊषा कार्यकरताओं का कहना है की हम पिछले कई सालों अस्थाई काम कर रहे हैं और हमसे जरूरत से ज्यादा भी काम लिया जाता है ओर हमारी तनख्वा भी ना के बराबर है। लेकिन हमने कई बार सरकार तक अपनी बात पहुंचाई ओर हमे सिर्फ आश्वासन ही दिया गया और हमारे लिए आज तक कुछ भी नहीं किया गया लेकिन अब हम इस हड़ताल को जब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक हमें स्वास्थ्य विभाग का स्थाई कर्मचारी नहीं कर दिया जाएगा और हमारी तनख्वाह नहीं बढ़ाई जाएगी तब तक हम अपनी इस मांग के लिए हड़ताल जारी रखेंगे।
Posted inMadhya Pradesh