ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाझाल मैं सचिव सरपंच पति के चलते चल रहा मनरेगा से संबंधित कार्य को जेसीबी मशीनों के द्वारा कराया जा रहा है कार्य प्रधानमंत्री मोदी के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जो कार्य पंचायत के माध्यम से गरीब मजदूरों को दिया जाता है वही कार्य सचिव सरपंच पति की मनमानी से गरीब मजदूरों की मजदूरी छीन कर जेसीबी मशीनों से कार्य करा लिया जाता है जेसीबी से कार्य कराने से सचिव सरपंच का भर हाथ नहीं होता इसमें जनपद मैं बैठे आला अधिकारियों की सहमति से होते हैं काम क्योंकि जहां भी जेसीबी मशीनों से कार्य चलते पाया जाता है उन लोगों के द्वारा सबसे पहले सी ई ओ एवं इंजीनियर के संपर्क में रहकर कार्य कराया जाता है जिससे सचिव सरपंचों का भला तो होता ही है इसी के साथ जनपद में बैठे आला अधिकारियों के भी जेब भर दिए जाते हैं यह एक पंचायत का मैटर नहीं है हर पंचायत में जेसीबी से कार्य कराया जाता है सवाल यह है की ऐसा क्यों होता है जो हक मजदूरों को दिया जाता है लेकिन जनपद में बैठे आला अधिकारियों की सहमति से कार्य जेसीबी मशीनों से कराया जाता है रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन
Posted inMadhya Pradesh