आसनसोल। इंडियन बैंक के 3.90 करोड़ बकाया लोन नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टर के खिलाफ कार्रवाई करने हुए बैक ने संपत्तियों को जब्त कर सील कर दिया। आसनसोल दक्षिण पुलिस फाड़ी के अंतर्गत चेलीडांगा इलाका में इंडियन बैंक से लोन लेकर नहीं चुकाने के मामला पर फिर एक बार कार्रवाई की है। मौके पर बैंक अधिकारियों ने पुलिस और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बैंक का लोन नहीं चुकाने पर संपत्ति पर कब्जा लिया और सील कर दिया।बैंक के एजीएम मृत्युंजय दास ने बताया कि लक्ष्मी ट्रेडिंग द्वारा बैंक से 2.75 करोड़ लोन लिया गया था। जो अब ब्याज समेत 3.90 करोड़ हो गया है। कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। पहले सांकेतिक कब्जा लिया गया था। डीएम से धारा 34 के तहत आदेश मिलने के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में बंधक रखी गई संपत्ति पर कब्जा लेकर सील किया गया। इस मौके पर मजिस्ट्रेट अनिरूद्ध राय, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, अधिवक्ता संग्राम सिंह , पीपी प्रभारी अनंत राय, दक्षिण थाना के एसआई हेमंत दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।
Posted inUncategorized