हाई स्कूल परीक्षा केंद्र प्रभारी की शिकायत पर कलेक्टर ने हल्का पटवारी को किया निलंबित, हल्का पटवारी के बहाली को लेकर दाहोद की महिलाओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन । एंकर :- एक हल्का पटवारी के कार्य से प्रभावित गाँव के जन समुदाय द्वारा उसके निलंबन के विरोध में आज हल्का दाहोद की महिलाओं द्वारा भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के कार्यालय में पहुंचकर दाहोद हल्का पटवारी की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा दाहोद ग्राम की महिलाओं का कहना है कि बिना किसी कारण जाने हमारे हल्का पटवारी विनीत शर्मा को सिर्फ परीक्षा केंद्र अध्यक्ष की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया है हम चाहते हैं कि हमारे हल्का पटवारी का शीघ्र अति शीघ्र निलंबन निरस्त कर बहाल किया जाए । बीओ :- गौरतलब हो कि हाईस्कूल परीक्षा के चलते हल्का पटवारी दाहोद की ड्यूटी मंडीदीप थाने में रखें प्रश्न पत्रों को लेकर समय से परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए लगी थी 20 मार्च को भी हाई स्कूल के विद्यार्थियों की का पेपर था हल्का पटवारी विनीत शर्मा की गाड़ी पंचर होने के कारण वह परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट देरी से पहुंचे लेकिन पेपर समय से शुरू हो इसके लिए उन्होंने अपने साथी पटवारी को यह जिम्मेदारी सौंपी और उनके साथी पटवारी ने समय से पेपर परीक्षा केंद्र पहुंचा दिए जिससे परीक्षा समय पर शुरू हो सकी इसके बावजूद हाईस्कूल परीक्षा केंद्राध्यक्ष ने हल्का पटवारी के परीक्षा केंद्र समय से ना पहुंचने की सीधे शिकायत जिला कलेक्टर रायसेन को कर दी जिसके बाद कलेक्टर रायसेन ने हल्का पटवारी दाहोद विनीत शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया इस कार्यवाही से दाहोद ग्राम के रहवासियों में खासी नाराजगी है जिसको लेकर आज करीब 60 महिलाओं ने भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के बंगले पर पहुंचकर नाराजगी जताते हुए हल्का पटवारी का निलंबन निरस्त कर पुनः हल्के पर बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा विधायक सुरेंद्र पटवा की अनुपस्थिति में उनके स्टाफ द्वारा ज्ञापन प्राप्त किया गया एवं शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन भी दिया ।
Posted inMadhya Pradesh