प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटी भोजपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत नूरगंज के ग्राम सेमरा में रहवासी सालों सें सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं इस पंचायत में विकास भले ही ना पहुंचा हो लेकिन बीते समय सत्ताधारी दल के द्वारा निकाली गई विकास यात्रा जरूर पहुँची हैं सेमरा लगभग 20 से 25 घरों की बस्ती है 150 के लगभग लोग निवास करते है इनमें सबसे बड़ी संख्या गुर्जर समाज की है जिसका मुख्य व्यवसाय दूध बेचना है जिससे इनका जीवन यापन होता है और इस गाँव तक सड़क न होने से बरसात में यह कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता हैं जिससे निकलने में काफी परेशानी का सामना इन ग्रामीणों को करना पड़ता है इस समस्या को स्थानीय ग्रामीण मुख्यमंत्री, सांसद और स्थानीय विधायक को भी सड़क की समस्या से अवगत करा चुके है इसके बाद भी स्थिति जश की तश बनी हुई हैं ग्राम सेमरा से नूरगंज 2 किलोमीटर सड़क कई सालों से बदहाल हैं बरसात में कीचड़ ठंड गर्मी में धूल इन रहवासियों के लिए अभिशाप बन जाती हैं । इस स्थिति में अब सड़क इन ग्रामीणों के लिए चमत्कार सा है अब प्रशासन और शासन कब इन ग्रामीणों के लिए सड़क बनवा ता है यह भी एक बड़ा सवाल चुनावी वर्ष में खड़ा हुआ है ।
Posted inMadhya Pradesh