सड़क सुरक्षा को लेकर देशभर में लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं ताकी लोग याता यात नियमो का पालन कर सके इसके लिए लोगो पर जुर्माना भी लगाई जा रही हैं लेकिन जब प्रशासन इस नियमो का धज्जियां उड़ाए तो फिर क्या कहना.. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के मैथन थाना द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को माल खाना बनाए हुऐ हैं पकड़े गए वाहनों को सड़क पर ही खड़े कर दे रही हैं जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले हर छोटी बड़ी वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं हैरत की बात यह हैं कि मैथन टोल प्लाजा मैथन थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित हैं लेकिन कभी भी टोल पदाधिकारियों ने भी इस वावत मैथन थाने को कुछ नही कहा गया हैं, टोल पादाधिकारी महज वाहनों से टोल वसूलना जानती हैं मार्ग पर गुजरने वालो वाहन चालकों को बेहतर सुविधा से क्या वास्ता थाना द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा हैं उसपर कोई संज्ञान नही लिया जा रहा हैं इससे साफ जाहिर होता हैं कि मैथन थाना और टोल पादाधिकारी कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही हैं जिला परिवहन पादाधिकारी इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए राजमार्ग में खड़े वाहनों को हटाने का प्रयास करे ताकी राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को यात्रा के दौरान रास्ता सुगम हो सके।
Posted inJharkhand