रिपोर्ट – नूर आलम वारसी
लोकेशन – बहराइच
सपा के पूर्व मंत्री पहुचे बहराइच..
एंकर – समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा आज रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर पहुंच कर विशाल विश्वकर्मा हत्याकांड की तहकीकात की व पीड़ित परिवार से मिलने हेतु गनेश पुर पहुंचे और पीड़ित की पत्नी तथा भाई चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा से भेंट कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया ।
पूर्व मंत्री रामआसरे विश्कर्मा ने बताया कि गनेशपुर निवासी विशाल विश्वकर्मा 19 – मई को घर से प्रातः 9 -30बजे रुपईडीहा कस्बे में गिट्टी मौरंग का पैसा जमा करने के सिलसिले में घर से निकलने के लिए तैयार होकर जाने वाले थे इसी बीच जैतापुर निवासी अनिल पांडे का फोन आया और वह घर से चले गए जो वापस लौटकर घर नहीं आया रात में व्हाट्सएप पर विशाल की मृत्यु का पता चला किंतु पुलिस ने परिजनों को बिना सूचित किये ही लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और पीड़ित का मुकदमा थाने पर दर्ज नहीं किया दिनांक 30 मई को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी की तो बात दूर की है मृतक विशाल की मोटर साईकिल व मोबाइल की बरामदगी भी पुलिस नहीं कर सकी है उन्होंने पुलिस प्रसाशन पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के प्रभावशाली नेताओं के दबाव में पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है ।प्रदेश में क़ानून नाम की कोई चीज नहीं है दलितों और पिछड़ों की जान तो जानवरों से भी सस्ती हो गयी है ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मामले में चुप नहीँ बैठेगी तथा हत्यारों की गिरफ्तारी यदि शीघ्र नहीं की गई तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करके लड़ाई लड़ी जाएगी । इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव एड0,पूर्व विधायक दिलीप वर्मा,निवर्तमान जिलाउपाध्यक्ष जफरुल्ला खान बंटी, पूर्व विधायक के के ओझा, हरीश वर्मा , आनंद पाठक , पूर्व प्रमुख मो0 रफी,मो0 यासीन खा , पप्पू यादव , दिवाकर प्रताप विश्वकर्मा, डा0 तिरलोकीनाथ विश्वकर्मा, नन्द किशोर विश्वकर्मा,नि.मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
बाईट – राम आसरे विश्वकर्मा
पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी।