बस्ती मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक अधिकारी अविनाश चंद्र तिवारी ने यह जानकारी दी कृषि को लेकर भूमि मंडल का स्वास्थ्य कैसा है बस्ती के अधिकांश विकास खंडों में जीवाश्म की बहुत कमी है और न्यूनतम है पॉइंट 4 पॉइंट 8 परसेंट से कार्बन है पॉइंट 3 से पॉइंट 8 के बीच में है जीवाश्म की कमी होने के कारण उतपादिका में अपेक्षित वृद्धि करने के लिए किसानों को रसायन उर्वरक के साथ-साथ जीवाश्म खाद का प्रयोग करना चाहिए गोबर की सड़ी खाद वन प्रपोजल के रूप में यह हमारे कृषि विभाग 2023 एवं 2024 के लिए बस्ती के लिए 500 कुंटल संत कबीर नगर के लिए 126 कुंटल एवं सिद्धार्थनगर के लिए 425 कुंतल कुल टोटल 1051 ढैचा का बीज टारगेट मिला है जिसे अप्रैल के फर्स्ट वीक में उपलब्ध करा दिया जाएगा और प्रदर्शन के लिए सिद्धार्थनगर में 40 कुंतल संत कबीर नगर में 160 कुंटल कुल टोटल 200 कुंटल प्रदर्शन के लिए भी ढैचा का बीज उपलब्ध होगा इसी प्रकार इस बस्ती मंडल में 10251 उपलब्ध होने जा रहा है सामान वितरण के लिए किसानों को 50 परसेंट अनुदान पर ढैचा का बीज उपलब्ध होगा उन्हें पूरे दाम पर ढैचा का बीज क्रय करेंगे और अनुदान की धनराशि उनके खाते में डीबीडी के माध्यम से जाएगी तो यह ढैचा की फसल के लिए रवि की फसल की कटाई करके उसके बाद सिंचाई करने के 45 45 दिन के अंतराल पर तब मिट्टी पलटने वाले हल से जुताई करेंगे तब किसान को 80 से 85 टन बायोमास प्राप्त होगा और उसमें जीवाश्म खाद की वृद्धि तब इस तरह से मृदा का स्वास्थ्य ठीक होगा सभी किसान भाई गोबर की सड़ी खाद का प्रयोग करें जिसमें भूमि में मृदा का स्वास्थ्य ठीक होगा और जीवाश्म की बढ़ोतरी हो सकेगी इसी क्रम में रवि की फसल में किसान को जानकारी इस वर्ष रवि की फसल बहुत अच्छी हुई है कृषि अधिकारी ने बताया कि दिनांक 16 3 2023 में सिद्धार्थनगर में सर्वे के दौरान वहां की फसले बहुत अच्छी हुई हैं और उसका उत्पादीका का सही आकलन हेतु जिला अधिकारी के स्तर पर राजस्व विभाग एवं कृषि राज्यविभाग के एवं खंड विकास के स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे न्याय पंचायत के राजस्व विभाग का लेखपाल संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में उत्पाद इकाइयों उत्पादन का सही आकलन हेतु क्राफ्ट सेटिंग कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है और सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में क्रॉप सेटिंग कराएंगे और सही आकलन कराएं जिससे जनपद में उत्पादीका सही आकलन आ जाएगा हमें इस साल का उम्मीद है कि लगभग उत्पादीका अच्छी प्राप्त होने की उम्मीद है
Posted inuttarpradesh