आसनसोल के रामकृष्ण डंगाल में कंबल वितरण के दौरान भगदड़ में हुए मौत के मामला में आसनसोल के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें शनिवार दोपहर दिल्ली के पास नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया था। पुलिस देर रात जितेंद्र तिवारी को विमान के द्वारा दिल्ली से कोलकाता लाया गया फ़िर इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोलकाता से आसनसोल उत्तर थाना ले आई। रविवार को व्यापक पुलिस बल के साथ जितेंद्र तिवारी को आसनसोल जिला कोर्ट ले जाया गया। जहां कंबल कांड में जितेंद्र तिवारी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने उन्हें 8 दिनों के रिमांड पर भेजा है वही इसके विरोध में जितेंद्र तिवारी के समर्थन में कोर्ट में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि रविवार की सुबह आसनसोल उत्तर थाना की ओर से सुबह आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी। इसके साथ ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी। कुछ उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी वहां मौके पर मौजूद थे। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना का जोरदार विरोध करते हुए नारेबाजी किया इसको देखते हुए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। जितेंद्र तिवारी ने मीडिया से कहा कि तृणमूल का नया स्लोगन अब हुआ है बदल नहीं बदला चाई।
Posted inUncategorized