झारखंड – प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अष्टम प्रांतीय अधिवेशन आह्वान 2023 का उद्घाटन केंद्रीय …

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अष्टम प्रांतीय अधिवेशन आह्वान 2023 का उद्घाटन केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज की संस्कृति में कोई भी अश्लीलता नहीं है लेकिन हमने कुछ छोड़ा भी नहीं है हर बात कही हमने लेकिन एक मर्यादा में और एक पर्दे में मारवाड़ी समाज को अब अपने कुरीतियों से अपनी पीढ़ी को बचाना होगा उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता के संदर्भ में प्रयास जारी है और इस संदर्भ में नामधारी संगठनों की सक्रियता भी अपेक्षित है उन्होंने सुझाव दिया कि झारखंड के स्थानीय सांसद और विधायकों के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं संसदीय कार्यालय में मांग के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया जाना चाहिए। पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार सांसद पशुपतिनाथ सिंह पश्चिम बंगाल कुल्टी से विधायक अजय पोद्दार, धनबाद नगर निगम के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया रवि अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, विधायक राज सेना उद्यमी शंभूनाथ अग्रवाल और हरिप्रसाद लाटा, स्वागत है मंत्री रितेश शर्मा धनबाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल आयोजन समिति के संयोजक पवन सोनी धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र अग्रवाल व प्रकाश शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पवन सोनी ने किया इससे पूर्व स्वागत संबोधन धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने एवं अध्यक्षीय संबोधन प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने दिया। मारवाड़ रत्न से हुआ सम्मान अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में समाज सेवा गौ सेवा चिकित्सा राजनीति उद्यमिता विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने संघर्ष के माध्यम से विशिष्ट स्थान पाने और उपलब्धि हासिल करने वाली स्थानीय विभूतियों को मारवाड़ रत्न से सम्मानित किया गया जिनमें जयप्रकाश देवरा लिया महेंद्र अग्रवाल द्वारका प्रसाद गोयंका शंभू नाथ अग्रवाल मुरलीधर पोद्दार केदारनाथ मित्तल पुष्कर मल डोकानिया सुरेंद्र अग्रवाल एसके भगानिया डॉ निर्मल ड्रोलिया दिनेश इंदौर या डॉ कैलाश प्रसाद डॉ दिनेश अग्रवाल राजीव शर्मा चंद्रशेखर अग्रवाल संजीव अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल दीपक अग्रवाल विनोद तुलसियान विनोद अग्रवाल मनोज अग्रवाल ओमप्रकाश केजरीवाल संतोष जालान मनोज अग्रवाल रितेश शर्मा गोपाल अग्रवाल अनिल गोयल दीपक पोद्दार शिवरतन शर्मा आदि शामिल थे सिलाई मशीन लैपटॉप साइकिल आदि का हुआ वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री राम सेल्स के सौजन्य से केंद्रीय राज्य मंत्री के हाथों समाज की मेधावी और जरूरतमंद बच्चियों के बीच साइकिल लैपटॉप सहित किया गया जबकि उद्यमिता विकास माध्यम से आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने की इछुक महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाखाओं ने और पेशेवर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुति की युवा भवन के लिए हुई घोषणा दिल्ली में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के निर्माणाधीन युवा भवन के लिए स्थानीय लोगों ने मंच से अपने सहयोग राशि की घोषणा की और भविष्य में भी सहयोग देने का वायदा किया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *