सीहोर जिले की बुधनी में गरीबों को बांटे जाने वाले राशन में अनियमितताएं देखने को मिल रही है, राशन वितरण केंद्र नर्मदा उपभोक्ता भंडार बुधनी घाट में मिलने वाले गेहूं में मिट्टी वाले गेहूं उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं, इसके अलावा उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर राशन की पर्ची भी नहीं दी जाती है, और यहां स्टॉक बोर्ड भी नहीं लगा है राशन वितरण केंद्र के सेल्समैन ने कहा कि प्रशासन से हमें पेपर रोल नहीं मिलता इसलिए पर्ची नहीं दी जाती है, इस संबंध में बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने कहा कि शीघ्र ही राशन की दुकान की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी (1)वाइट- उपभोक्ता गण (2)वाइट- लक्ष्मीनारायण तनेजा सेल्समैन (3)बाइट – राधेश्याम बघेल एसडीएम बुधनी
Posted inMadhya Pradesh