एक और जहां सुबे के मुखिया द्वारा बिहार के हर पंचायत के हर वार्ड में सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट योजना नल जल योजना लागू कर लोगों को पानी पिलाने की फरमान जारी किया वहीं दूसरी ओर गिद्धौर प्रखंड के बी रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बसा लगभग एक हजार आबादी वाले वार्ड विभागीय पदाधिकारियों एवं संवेदक के लापरवाह रवैये के कारण पिछले चार साल से बूंद बूंद पानी पीने को तरस रहे है। शनिवार को वार्ड वासियो ने मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत बने पानी टंकी पर पहूंच स्थानीय प्रशासन व पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बंद पड़े नल जल टंकी की वजह से जल मीनार के समीप कुंआ का दुषित जल पीने को मजबूर है। बताया जाता है कि वार्ड 05 में बना मुख्यमंत्री जल नल पानी टंकी जब से बना तब से लेकर आज तक लगभग एक हजार आबादी वाले vard वासी कुंआ का पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। गुस्साए वार्ड वासी ने जल मीनार में जड़ा ताला इस मामले को लेकर मुख्यालय तक प्रदर्शन करने की कही बात वार्ड नंबर 05 के गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बने जल मीनार में निजी ताला लगा दिया। और इस दौरान उन्होंने कहा के अभिलंब हम लोगों को शुद्ध पेयजल पानी नहीं मिलेगी तो हम लोग प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे यही नहीं वरीय पदाधिकारी को भी इस मामले को लेकर अवगत कराएंगे। कहते है वार्ड नंबर 05 के वासी इधर इस समस्या को ले वार्ड वासी विद्या प्रसाद सिंह, रेणु देवी,रीता देवी, चम्पा देवी, अर्चना देवी, गायत्री देवी, सावित्री देवी, बबिता देवी, जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, मुन्ना ठाकुर, विश्वजीत सिंह,मीना सिंह, मोती सिंह, अशोक सिंह सहित दर्जनों वार्ड वासी ने बताया कि जब से जल मीनार बना तब से लेकर आज तक जल मीनार बंद पड़ा हुआ है। जबकि कई बार हम ग्रामीणों द्वारा उक्त जल नल टंकी को दुरुस्त करवा शुद्ध पेयजल चालू करवाने की गुहार प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बाबुओं से लगाई।लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया है।जिसकी वजह से हम सभी वार्ड गंदे कुंआ का पानी पीने को विवश है।
Posted inBihar