ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ग्वालियर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी को लेकर सैकड़ा से ज्यादा चालानी कार्रवाई कर अभिभावकों से अपने बच्चो को समझाइश देने का आग्रह किया है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ग्वालियर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। ग्वालियर पुलिस का दावा है कि ड्रंक एण्ड ड्राइव के विरुद्ध पिछले पंद्रह दिन से विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात एडिशन एसपी मोती उर रहमान के नेतृत्व में ट्रेफिक डीएसपी नरेश कुमार अन्नोटीया ने शहर के एकांत स्थानों पर दविश दी। इस दौरान पुलिस ने कैंसर पहाड़िया, शिवपुरी लिंक रोड, चिरवाई चौराहे सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग की। चैकिंग के दौरान पुलिस ब्रीथ इनालाजर का उपयोग करते हुए वाहन चालकों का अल्कोहल चैक किया और जो वाहन चालक अल्कोहल का सेवन करके वाहन चलाते पाए गए उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। डीएसपी ट्रेफिक नरेश कुमार अन्नो टिया के अनुसार चैकिंग के दौरान कई युवा अपने वाहनों में शराब का सेवन करते मिले, या फिर शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। डीएसपी का कहना है कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 278 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला। डीएसपी ट्रेफिक ने अभिवावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को समझाइश दें कि वे ड्रंक एण्ड ड्राइव से बचें।
Posted inMadhya Pradesh