जय श्री श्याम जी हां आज से लगभग 1 वर्ष पहले श्याम मित्र मंडल शाखा झरिया ने यह संकल्प लिया था कि वह 365 दिन झरिया में श्याम ध्वज यात्रा पैदल निकालेंगे जो प्रतिदिन निकाली भी गई । जिससे श्याम प्रभु का खूब प्रचार प्रसार हुआ । अब पदयात्रा अपनी चरम सीमा पर है समाप्त होने को है ऐसे में उसका समापन भी बहुत ही भव्य तरीके से करने की योजना है इसलिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर और दूर-दूर से भजन गायकों की मंडली को बुलाकर के भजन कीर्तन का और हनुमान चालीसा का अखंड ज्योति पाठ का तरह-तरह के आयोजन किए गए हैं जिसके लिए आज श्याम प्रभु धर्मशाला के सभागार में एक प्रेस वार्ता बुलाई गई प्रस्तुत है रंजीत चौहान के साथ पंकज सिन्हा की है रिपोर्ट
Posted inJharkhand