शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो दिवसीय भारतीय हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए शिल्प प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस शिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में दूर-दराज के क्षेत्रों के कई कारीगरों ने अपने हस्तकला जैसे मिट्टी के बर्तन, टेराकोटा, पेंटिंग, कढ़ाई, गुड़िया आदि का प्रदर्शन किया। वीओ – उद्घाटन के समय प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज डॉ ए ए सिद्दीकी, IIITM के डीन अनुराग श्रीवास्तव, विकास आयुक्त राठौड़, एचओडी टेक्सटाइल डिजाइन राघवेंद्र अग्रवाल, फैकल्टी टेक्सटाइल शिवानी सक्सेना, कृति गौर, प्रतिभा दुबे सहित कॉलेज के बच्चे उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh