अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र के नंदन वाटिका में गुरुवार को पत्रकार समाज कल्याण समिति तहसील अतरौली इकाई द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी महिमा चौधरी,विशाल चौधरी क्षेत्राधिकारी अतरौली, वंदना शर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ़ अमित अग्रवाल, चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार, डॉ गोपाल माहेश्वरी महासचिव भाजपा,कमल अग्रवाल,नीलमा पाठक, दीपाली सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग, प्रतीक वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष,गौरव अस्थाना प्रदेश आईटी सेल प्रभारी, पंकज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल व संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। वहीं मंच का सफल संचालन जिला महासचिव जहीर खान ने किया।इस दौरान तहसील अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार, जिला महासचिव मदन पाल लोधी व जिला संगठन मंत्री आशीष कपूर द्वारा अथितियों का फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया और पत्रकार साथियों ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर जमकर होली खेली।इस मौके पर सभी अतिथियों व पत्रकार बंधुओ को तस्वीर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल व जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि आज तहसील अतरौली इकाई द्वारा होली मिलन समारोह इतने भव्य तरीके से आयोजित किया गया हम समस्त अतरौली तहसील को शुभकामनाएं देते है कि वह आगे भी इस तरह के आयोजन भव्य तरीके से कराते रहे। वहीं तहसील अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार सिंह ने सभी अथितियों को कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, अजीत उपाध्याय, डिगंबर सिंह, प्रमोद कुमार, भूपेंद्र सिंह,वीरेश यादव, वर्षा चौहान, गभाना तहसील अध्यक्ष भूरा सोलंकी ,जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर बालाजी, जिला सचिव अरुण शर्मा, जिला सचिव हनीफ खान, पंकज ठाकुर, नवीन चौहान, जिला सचिव चाहत अब्बासी, जिला सचिव आमिर खान, जिला सचिव अमित जिला सचिव अग्रवाल,प्रेम अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी राकेश जिला महासचिव महिला विंग राखी अग्रवाल, जिला प्रभारी अकरम खान आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे
Posted inuttarpradesh