भारत में w.h.o. वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना को केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति के बाद भारत सरकार के द्वारा आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सकों के लिए चलाई जा रही है महत्वकांक्षी योजना क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया (QCI) मेँ सिवनी जिला से वैद्य रामनरेश पटेल भगतजी हुए चयनित! स्लग 2- सेंटर फॉर ट्रेड टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन ऑफ स्किल्ड वर्कर्स (cttc) मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से एमपी स्टेट कोऑर्डिनेटर अरविंद यादव की उपस्थिति में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 14, एवं 15,3,2023क़ो नर्मदा पुरम में रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश के लगभग 20 जिलों से वैद्य शामिल हुए! एंकर – आप देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया24 और अब खबर विस्तार से आपको बता दें कि भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पारंपरिक चिकित्सा और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना ट्रेडिशनल काउंसिल आफ हेल्थ प्रोवाइडर (TCHP) और क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया (QCI)एवं मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एमपी स्टेट कोऑर्डिनेटर भोपाल से अरविंद यादव के मुख्य आतिथ्य मेँ एवं ट्रेनर के रूप मेँ भोपाल से डॉ गौरव श्रीवास्तव, वैद्य जयप्रकाश दायमा, इटारसी से वैद्य रामभरोस साहू,एवं नर्मदापुरम से वैद्य मोहन लाल सोनी की उपस्थिति मेँ सम्पन्न हुआ! कार्यशाला मेँ उपस्थित ट्रेनरों के द्वारा विभिन्न प्रकार की जंगली जड़ी बूटियों की पहचान, और रोगोपचार के बारे में उपस्थित वैद्य जनों से ज्ञान परीक्षण किया गया! मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम मेँ दो दिवसीय कार्यशाला मेँ सिवनी जिला से वैद्य रामनरेश पटेल भगतजी का चयन विभिन्न प्रकार कि जंगली जड़ी बूटीयों की पहचान,ज्ञान,और जड़ी बूटीयो
Posted inMadhya Pradesh