पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत पांडवेश्वर डीवीसी मोड़ से केन्द्रा छताधौरा तक करीब पांच किलोमीटर के नये सड़क कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया गया।साथ ही पांडवेश्वर के मंडलपारा में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र के कार्य के साथ ही करीब 8 लाख रुपये की लागत से पंडाबेश्वर तुमनी पुल के समीप हाई मास्ट लाइट हाउस के कार्य का भी उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल के माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पथश्री परियोजना के शुभारंभ के तहत गांवों और कसबो में आधा-अधूरा सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। केन्द्रा क्षेत्र के लोगों के पास पांडवेश्वर जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं था। भारी कोयला वाहनों एवं डंपरों सहित विभिन्न परिवहनों के कारण मुख्य सड़क की आवस्था काफी खराब हो गई थी। यहां के स्थानीय लोगों ने विधायक से आने-जाने के लिय वैकल्पिक सड़क की मांग की थी।जिसे स्थानीय विधायक ने पूरा किया। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ होगा। इस उद्घाटन समारोह में पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,पांडवेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन बाउरी, उपाध्यक्ष राम रुइदास, किरीति मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।सड़क का निर्माण 3 करोड़ 7 लाख रूपये से होगा। दूसरी ओर, पांडवेश्वर के मंडलपारा में सामुदायिक केंद्र को विधायक कोष से 5 लाख रुपये और पंचायत समिति से 5 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इस उद्घाटन को लेकर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा, हमने हमेशा कहा है कि हम पांडवेश्वर को मॉडल पांडवेश्वर बनाएंगे पूरे पांडवेश्वर में विकास हवा चल रहा है। यह सड़क लंबे समय से केन्द्रा क्षेत्र के आम लोगों की मांग थी।हमने विधानसभा चुनाव के समय यहां के लोगों के मांगों को पूरा करने का अस्वासन दिया था कि यह सड़क बिल्कुल बनेगी,तो आज इस बात को पूरा करने का समय है। और पूरे पांडवेश्वर में जहां भी समस्याएं हैं, मैं आने वाले दिनों में सभी को पूरा करने का वादा करता हूं।
Posted inUncategorized