भाकपा माले पार्टी का राज्य कमिटि का दो दिवसीय बैठक आगामी 6-7अप्रैल को जमुई में आयोजित होना है इस बैठक में भाकपा माले पार्टी के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य, पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल सहित सभी विधायक भाग लेंगे इस बैठक में संविधान व लोकतंत्र पर तीखा हमला और राज्य समर्थित आतंक-उत्पीड़न व दमन मोदी सरकार की चारित्रिक विशिष्टता बन गई है. उनकी चरम कॉरपोरेटपरस्ती ने लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल रखा है. लगभग सभी संस्थाओं को मैनेज व नियम-कानूनों को ठेंगा दिखलाकर कुछ मुट्ठी भर कॉरपोरेट घरानों के हाथों में सारी संपत्तियां खदानों, रेलवे, बीमा, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि सौंपी जा रही हैं. नौजवानों मजदूरों से छिनता रोजगार आरक्षण, खाद्य पदार्थों व पाठ्य सामग्रियों पर जीएसटी, कमरतोड़ महंगाई आज के भारत का सच है. यह बेरोजगारी- हिंसा – दमन-लूट का चरम काल है. इस खतरे को पूरा देश बखूबी समझता है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष ने तानाशाह मोदी सरकार को पीछे हटने को बाध्य किया. सत्ता से बेदखल कर बिहार ने देश के भाजपा विरोधी संघर्षों को नई ताकत व दिशा दी है. ऐसी सरकार को देश अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. भाजपा-आरएसएस को न केवल सत्ता से बल्कि समाज के हर स्तर से बेदखल कर देना समय की मांग है. इसी ऐतिहासिक समय में आगामी 6-7अप्रैल 2023 को हमारी पार्टी भाकपा माले का राज्य कमिटि का बैठक जमुई में हो रहा है इस बैठक को सफलतापूर्वक सफल बनाने के लिए भाकपा झाझा प्रखंड कमिटि की और से जनता का भरपूर सहयोग के लिए जनता से संवाद और आर्थिक मदद के उद्देश्य से झाझा बाजार में फंड कलेक्शन भी किया जिसमें प्रखंड सचिव कंचन रजक, पूर्व मुखिया रमेश यादव,माले नेता बाबू साहब सिंह,जयराम तुरी, गुलटन पुजहर सहित दर्जनों लोग झंडा लेकर सहयोग की अपील की
Posted inBihar