जमुई – बुधवार की तड़के सुबह बालू ढुलाई के क्रम में एक बार फिर बेकाबू हाईवा ने एक पैंतीस वर्षीय …

बुधवार की तड़के सुबह बालू ढुलाई के क्रम में एक बार फिर बेकाबू हाईवा ने एक पैंतीस वर्षीय व्यक्ति की जान लें ली, मृतक की पहचान धमना निवासी जीतन तुरी के रूप में की गई, मृतक ढोल बजा कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था,मृतक जीतन तुरी अपने पीछे पत्नी सहित तीन मासूम बच्चे को छोड़ चलें गये, आखिरकार इस घटना का जिम्मेदार कौन है, प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह अपने निजी कार्य से मृतक जीतन तुरी पैदल धमना चौक जा रहा था कि तभी बेकाबू हाईवा ने उन्हें कुचलते हुए चला गया, हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से हाईवा तथा ड्राइवर को लक्ष्मीपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है,वही इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने एक बार फिर खनन विभाग के अधिकारियों को चुनौती दे डाली, उन्होंने कहा कि लगातार हम लोग दिन में बालू ढुलाई पर पाबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी के कान में जूं तक नहीं पहुंच रही है, इससे स्पष्ट होता है कि अधिकारी की मंशा गलत है, आगे उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी इस मामले पर विरोध करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की बात करते हैं तो हम लोग ग़लत नहीं है और झूठे मुकदमे से डरने वाले भी नहीं है,यह लड़ाई समाजिक हैं और इस मांग को हमलोग जल्द मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात कर रखेंगे,जाप नेता घनश्याम गुप्ता ने कहा कि यह अधिकारियों की मिली भगत से बालू का सिलसिला चल रहा है,इसे अविलंब बंद करें अन्यथा हम सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, ग्रामीणों ने साफ़ तौर पर बताया कि लगातार जिले में दुर्घटना हों रहा है जिसका मुख्यत कारण बालू हैं और अगर समय रहते इसे बंद नहीं किया गया तों हम सभी सड़क पर उतर आएंगे,इधर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे गौरव सिंह राठौड़ ने आर्थिक सहयोग का हाथ बढ़ाएं और जिला अधिकारी से शीघ्र मुआवजा देने की बात कही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *