बंडा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टागिया मे तीन ग्राम सम्मिलित है रोडा़,टागिया,डोगरपुर, वही सचिव के पद पर पदस्थ महिला सचिव है लेकिन उनके पति चला रहे है सचिव का कार्य जिसमे ग्रामीणों ने सचिव सरपंच एंव रोजगार सहायक सचिव पर गंम्भीर आरोप लगाए है वही ग्रामीणों का कहना है कि सचिव,सरपंच,रोजगार सहायक बिगैर पैसे का कोई काम नही किया जाता है वही ग्रामीणों ने ये भी कहा है कि आवास योजना के नाम पर दस हजार रूपये की माग कि जाती हैं वही जिन हितग्राही को आवास योजना का लाभ मिला उनसे भी पैसे लिऐ गऐ है बात स्वच्छता की जावे तो स्वच्छता कही भी नजर नही आयेगी सचिव ग्राम पंचायत पर कभी- कभी आते है मध्यप्रदेश सरकार ने विकास यात्रा निकाली गई थी तब पंचायत में क्या अधिकारी नही गऐ थे पक्की नाली निर्माण कि बात कि जावे उसमे भी भृष्टाचार जमकर किया गया है और नाली निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ वही रोड के बाजू गंदगी अम्बार लगा हुआ है विकास यात्रा निकाली गयी थी जो उस यात्रा में शामिल थे उन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी को कुछ भी नजर आया था क्या तो अब भगवान ही जाने !
Posted inMadhya Pradesh