नगर के वार्ड न 10 नया प्लाट प्रांगण मैं सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ हुई । समिति के प्रमुख सदस्य भटू कुलकर्णी महाराज ने बताया कि 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा स्वामी हंसानंद तीर्थ जी सेवा मंडल के तत्वाधान में आयोजित की गई है । शिव कथा का वाचन महामंडलेश्वर स्वामी हंसानंद तीर्थ जी महाराज बाराबंकी उत्तर प्रदेश के मुखारविंद से प्रवाहित की जा रही है । प्रथम दिन नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में कन्याएं सिर पर कलश धारण कर चल रही चंद्रकांत महाजन दंपति सहित अपने सिर पर शिव पुराण विराजित कर चल रहे थे । वही साथ में रथ पर कथावाचक स्वामी हंसानंद तीर्थ जी महाराज सहित राधा कृष्ण धाम के प्रमुख संत राजाराम दास जी विराजमान थे । कलश यात्रा के दौरान संत समाज व शिव पुराण का पूजन और अभिनंदन किया गया । शिव भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा व जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई । कलश यात्रा में नगर की महिला पुरुष सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । शिव पुराण कथा में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी रखा गया है । साथ ही 20 तारीख को समापन के अवसर पर महा प्रसादी भंडारे का आयोजन भी किया जाना है ।
Posted inMadhya Pradesh