जनता मजदूर संघ के समर्थकों के साथ सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार के अगुवाई में बाघमारा के बीसीसीएल बरोड़ा area-1 के परियोजना को बाधित कर जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान परियोजना का उत्पादन परिवहन सहित कई अन्य कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है ।प्रदर्शनकारियों की मानें तो बीसीसीएल बरोड़ा area-1 के अंतर्गत संचालित माइन अप आउटसोर्सिंग माइंस जो बिना किसी पूर्व सूचना के बंद करने की तैयारी चल रही है । जिसमें स्थानीय रहितो जो कार्यरत कर्मी है उनके साथ बेरोजगारी की समस्या आने की आशंका है। इन कर्मियों का यह मानना है कि इनके जमीनों को उपकरण के दौरान नष्ट कर दिया गया है। अब ऐसे में जब नौकरी चली जाएगी तब यह लोग खेती भी नहीं कर पाएंगे और इसी वजह से भुखमरी की समस्या पूरे परिवार को झेलना पड़ सकता है । फिलहाल बीसीसीएल परियोजना पूरी तरह से बाधित है और प्रदर्शनकारियों की यह मांग है कि बीसीसीएल प्रबंधन के हस्तक्षेप से रहित कर्मियों को लगातार वेतन मिलता रहे और यह सुनिश्चित किया जाए कि अन्यथा परियोजना इसी तरह से बाधित रहेगा।
Posted inJharkhand