चांदी से नारायणपुर जाने वाले मार्ग में प्रतिदिन सड़क जाम से लोगों को गुजराना पड़ता है लोगों की यही अपील है की हमें जाम से मुक्ति कब मिलेगी बिहार में बालू उठाओ जो हो रही है इसमें काफी मात्रा में ट्रक जो कि रोड में अपने वाहन को खड़े कर लाइन में रहते हैं और एक साइड से दूसरी ट्रक आ रही होती है जिससे कि लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसमें बहुत सारे लोगों को घंटो-घंटो भर जाम में फसना पड़ता है हमारे संवाददाता ने देखा की यहां पर स्कूल की बस जाम में लगभग आधे से 1 घंटे तक खड़े हैं अगर यही किसी बच्चे का एग्जाम होता तो और शायद एग्जाम खत्म होने के बाद ही अपने सेंटर पर पहुंचेगा जिस तरह के जाम लगी हुई है अगर कभी कहीं दुर्घटना हो जाए तो हमें नहीं लगता की सरकार की कोई भी सुविधा समय पर मिल पाएगी लोगों को। यहां अगर प्रशासन की गाड़ी आती होगी तो जिस तरह से हम यह जाम देख पा रहे हैं हम अंदाज लगा सकते हैं उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा बिहार सरकार के पास इसकी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है ताकि यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत ना हो और उनकी समय की बचत हो सके। हमारा काम है जनता के बीच जो दुख असुविधा हो रही है उसको सरकार के पास न्यूज़ के माध्यम से रखने का है बाकी इसकी पूरी जिम्मेवारी रोड से जुड़े जितने भी अधिकारी हैं उनकी बनती है
Posted inBihar