बाजपुर।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी राजस्व विभाग कानूनगो सुनीति कुमार ईओ मनोज दास व कैलाश चंद्र जोशी को साथ लेकर बेरिया रोड स्थित मीठ मार्केट की सभी दुकानों पर छापामार अभियान चलाकर लाइसेंस सफाई व्यवस्था को लेकर नोटिस देने की कार्रवाई की गई।अभियान के चलते मीठ मार्केट में हड़कंप मच गया।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने कहा मीठ मार्केट में सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है इसके साथ ही सभी मीठ मार्केट की दुकानों में शीशे लगे होने चाहिए और यहां पर नालियों में गंदगी के साथ यहां पर काफी सारी मक्खियां हो गई है और दुकानों पर चिपकी पड़ी है। ऐसी मीठ मार्केट में सफाई व्यवस्था ना हो और वहां से मीठ लेकर खाने बाला कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है संक्रमित बीमारियों बीमारियों का प्रकोप फैलना अधिक माना जाता है।उन्होंने कहा है कि सभी दुकानदारों को नोटिस दिए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी सफाई व्यवस्था ना लिया बिल्कुल साफ होनी चाहिए और हर मीठ की दुकान पर शीशे लगे होने चाहिए।एक सप्ताह के अंदर दुकानदारों ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Posted inUncategorized