आपको बता दें पीपलखेड़ा की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी हुई है लाइनमैन बिल्कुल भी ध्यान नहीं है ना ही ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्यवाही की जा रही है लगभग 10 साल पहले पीपलखेड़ा में केविन डाली गई थी जो कि अब जर्जर अवस्था में हो चुकी है और कई जगह टूट चुकी है लोगों की मजबूरी यह है कि वह डोरी खींच कर दूर-दूर तक 500 फिट,डोरी खींचना पढ़ रही है तब जाकर वह अपने घरों की लाइट जला पा रहे हैं गर्मियों का मौसम आने को है लेकिन विभाग ग्रामीणों की किसी भी प्रकार से कोई सहायता नहीं कर रहा है जब ग्रामीण विभाग से संपर्क करते हैं तो बोलते हैं कि किसी भी कोई भी काम पैसे के बेगर नहीं होगा जहां तक बिल का सवाल है कि पीपल खेड़ा से सबसे अधिक पैसा पहुंच रहा है कुछ मोहल्ले ऐसे हैं जहां खामे तो मौजूद हैं लेकिन वहां केविन,मौजूद नहीं है लगभग 2 साल पहले विभाग के कर्मचारी 3 खंभों की केबल उतार के ले गए थे तो आज तक नहीं डाल पाए हैं और कुछ जहां केबल भी है वह खराब हालत में है वह काम नहीं कर रही है जिससे कि ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब हमने ग्राम के सरपंच रामबाबू मीणा से बात की तो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से कोई काम विद्युत विभाग के द्वारा पीपलखेड़ा में नहीं किया गया है नाही मेंटेनेंस किया गया है वहीं कुछ ग्रामीण परदेसी मोहल्ला के बता रहे हैं कि वह मांग कर रहे हैं कि उनके मोहल्ले में खामे की जिससे कि उनकी समस्या दूर हो उस पर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है लाइनमैन का बिल्कुल रवैया ढीला,है तरीके का है जिस पर ग्रामीणों में नाराजगी है वहीं पीपलखेड़ा के सरपंच का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर विधायक को भी ज्ञापन दे दिया गया है,जिस पर कार्रवाई की जानी है
Posted inMadhya Pradesh