सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म के एक पेज पर पोस्ट किए गए कुछ विडियो ग्वालियर क्राईम ब्रांच के निशाने पर आ गए हैं। विडियो बेहद आपत्तिजनक हैं। ऐसे में ग्वालियर क्राइम ब्रांच अब इन विडियो की तस्दीक में जुट गई है। दरअसल इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म के क्रिमनल गुरु 302 नामक पेज पर कुछ विडियो पोस्ट किए गए हैं। विडियोज में फायरिंग की जा रही है और अवैध हथियारों का सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है। इतना ही नहीं अधिकांश विडियोज में अभद्र भाषा और कमेंट का इस्तेमाल धमकाने वाले अंदाज में किया जा रहा है। इनमें से एक वीडियो में एक लड़का कार की छत पर खड़ा होकर फायरिंग कर रहा है। यह वीडियो ग्वालियर में सागरताल से सटी मेन रोड का बताया जा रहा है। विडियोज में किसी छोटू दादा कठेरिया और दूधिया गैंग का जिक्र किया जा रहा है। खास बात ये है कि अधिकांश कमेंट्स में ग्वालियर की बात की गई है। सो पुलिस के संज्ञान में आते ही अब ग्वालियर क्राइम ब्रांच इंस्टाग्राम के क्रीमनल गुरु 302 पेज और उसमें पोस्ट किए गए विडियोज की तस्दीक करने में जुट गई है।
Posted inMadhya Pradesh