बिसौली नगर के बिल्सी रोड पर स्थित श्री बांके बिहारी हॉस्पिटल में नवजात शिशु की डिलीवरी के दौरान हुई मौत के बाद जागा प्रशासन एसडीएम बिसौली ने डिप्टी सीएमओ के साथ कई हॉस्पिटल, नर्सिंग होम सहित अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी कर नोटिस देने के आदेश दिए ।। वी/ओ……१ हम आपको बता दें पूरा मामला बदायूं जनपद के बिसौली कस्बा का है जहां पर बिसौली नगर में प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मौत होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया एसडीएम ज्योति शर्मा ने फिरासत हुसैन डिप्टी सीएमओं के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की । एसडीएम बिसौली ने के.एम.सी. हेल्थ केयर सेंटर, आनंद क्लिनिक, मिस्ठी हेल्थ केयर सेंटर सहित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की इस दौरान हॉस्पिटल संचालक मरीजों को हॉस्पिटल में बंद कर फरार हो गए । वही फोकस अल्ट्रासाउंड बन्द मिला । ज्योति शर्मा एसडीएम बिसौली ने जिसके बाद फिरासत हुसैन डिप्टी सीएमओ को कारण बताओ नोटिस देने के साथ दस्तावेज चेक करने के आदेश दिए हैं ।
Posted inuttarpradesh