बरवाडा एनएच रोड मैं लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी आवाजाही में आम पब्लिक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अचानक प्रशासन द्वारा बिना निर्देश दिए ट्रक चालकों के साथ चालान वसूली करना चालू हो गया नो पार्किंग जोन घोषित कर चालान काटने लगे। उसी तरफ ट्रक मालिकों का कहना है यह एनएच में हमारी ट्रांसपोर्ट बगल में है लोड अन लोड बगल में होता है सरकार तरफ से पार्किंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके वजह से गाड़ी रोड में लगाना पड़ता है। मैं प्रशासन और सरकार से आग्रह करता हूं ट्रक मालिकों और चालकों के हित के लिए पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाए। यह ट्रक चालकों की प्रशासन से गुहार है। न्यूज़ इंडिया 24 की रिपोर्ट निशा के साथ ब्यूरो चीफ भंडारी जी ।
Posted inJharkhand