बिते रविवार को जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग अंबा गांव समीप ट्रक और ओटो की टक्कर में सोनो तिलकपुर निवासी 30 वर्षीय जधू रजक और राजकुमार यादव की दो वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई, जबकि अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं,लगातार समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ एवं विभिन्न संगठनों द्वारा दिन में बालू ढुलाई पर पाबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन खनन विभाग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि लगातार जमुई जिले में बड़ी संख्या में सड़क दुघर्टना आए दिन होते जा रहे हैं जिसका जिम्मेदार मात्र बालू है,नेता हों या अधिकारी सब एक सुर में बालू को लेकर मग्न और मस्त है तों दूसरी तरफ जनमानस परेशान हैं, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने हादसे में मृत पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया साथ ही अपने स्तर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाएं,इस घटना को लेकर गौरव सिंह राठौड़ ने जिला अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आएं दिन दिन बालू ढुलाई के कारण बेलगाम ट्रक और हाइवा द्वारा मासूमों को कुचला जा रहा है,जिसको लेकर हमारा संघ लगातार इसके पाबंदी को लेकर हर प्रखंड में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों की संवेदना खत्म हो चूकी है और हमारी बातों को अनसुना कर दिन में बालू ढुलाई का कार्य निरंतर करा रहे हैं, ऐसे में हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर हमारी बातों को गौर नहीं किया गया तो जिला में बड़ा आंदोलन होगा,जिसकी जवाबदेही खनन विभाग के अधिकारियों की होगी,बताते चलें कि रविवार को सोनो तिलकपुर गांव से एक परिवार के दर्जनों लोग गंगा स्नान के लिए ओटो से जा रहें थे कि तभी बालू लदे ट्रक ने सामने से ओटो को ठोकर मार दिया,इस घटना में जहां जधू रजक और निशा कुमारी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तों वही दुसरी ओर नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया, जहां दोनों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है,शेष सभी लोग का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है, घटना से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है, दुसरी ओर जमुई जिले अंतर्गत नौवामारण गांव में बालू लदे ट्रक ने टोटो को सामने से ठोकर मार दी, हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुई लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर कब यह दिन में बालू ढुलाई का सिलसिला बंद होगा, जिले वासियों ने भी जिला प्रशासन के खिलाफ इस मामले को लेकर अपनी नाराज़गी साफ तौर पर जाहिर कर रहे हैं।
Posted inBihar