ग्वालियर शहर के घासमंडी स्थित नौमेला रोड हादसों का पॉइंट बन गया है। 1 महीने में ही इस रोड पर 1 दर्जन से अधिक एक्सीडेंट हो चुके हैं। ताजा मामला कल रात हुआ है जहां दो बाइक सवार आपस में टकरा कर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसों की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। स्थानीय लोगों ने इस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की कई बार नगर निगम से मांग की है। लेकिन अभी तक नगर निगम ने इसकी सुध नहीं ली है। वीओ-दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी स्थित नौमेला रोड इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इस रोड पर 1 महीने में 14 एक्सीडेंट के हादसे हो चुके है। ताजा मामला कल रात गठित हुआ जहां बाइक से जा रहे दो युवक आमने-सामने से टकरा गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए एक युवक की आंख में चोट आई तो दूसरे के सिर में चोट आई है दोनों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है दूसरा मामला दोपहर में घटित हुआ जहां रोड किनारे जा रही युवती को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक टक्कर मारते हुए भाग खड़ा हुआ। जिस कारण युवती सड़क पर गिर गई और उसके मामूली चोट आई। स्थानीय लोगों ने इस रोल को लेकर पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों से स्पीड ब्रेकर बनाने की कई दिनों से मांग की जा रही है पर वहां अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गाय। जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं नगर निगम के अधिकारियों कहना है जल्दी उस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवा दिया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh