माखन नगर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम शाहकोट में 5 जनवरी को आदिवासी युवक श्रीराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी आदिवासी परिजन आरोप लगा रहे हैं ग्राम डोलरिया के बाबूलाल गेंदालाल ने इस वारदात को अंजाम दिया है मामले की जांच बागड़ा तथा चौकी प्रभारी दिनेश पाल ने की थी जांच मैं क्या निष्कर्ष आया आज भी यह फाइल ठंडे बस्ते में चली गई है आदिवासी परिजन आरोप लगा रहे हैं जांच में जमकर धांधली हुई है जमकर आर्थिक लाभ अर्जित किया गया है आरोपी आज भी अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं पुलिस ने आज तक इनसे किसी प्रकार की पूछताछ तक नहीं की है आदिवासी महिला बस्तरिया ने कहा अब नदापुरम कार्यालय जाकर आईजी मैडम से जाकर संपूर्ण मामले से अवगत कराएंगे इंसाफ की मांग करेंगे वही मृतक की भतीजी ललिता ने कहा 5 जनवरी से सिर्फ जांच ही चल रही है पुलिस अभी तक निष्कर्ष पर क्यों नहीं पहुंच पा रही है आपने मध्य प्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की देख लीजिए महोदय जी हम आदिवासियों की इस प्रकार की हालत होती है सिर्फ वादे आश्वासन दिए जाते हैं आज भी धरातल पर आदिवासियों की गंभीर स्थिति चल रही है इस प्रकरण में समझा जा सकता है ललिता ने कहा सबूत देने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय होकर बैठी है वही माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा मामले की जांच चल रही है प्रकरण पंजीबद्ध हो गया है आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है
Posted inMadhya Pradesh