झरिया के जामाडोबा स्थित डुमरी 3 नंबर गुरुद्वार में सिख समुदाय के लोग अपने योद्धाओ के याद में मनाऐ जाने वाला पर्व पिछले 8 तारीख से शुरू हुई होला महल्ला गुरु पर्व का रविवार को अंतिम दिन रहा । आज अखंड पाठ समाप्ति है बता दें कि इस पर्व की शुरुआत निशान साहिब सेवा के शुरू हुई थी ।वही इस दौरान गुरुद्वारा को लाइटों से दुल्हन के तरह सजाया गया है । कार्यकर्म में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत किया साथ सिख के ग्रंथ के समक्ष मथा टेक के आशीर्वाद लिया । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने भी मथा टेक कर आशीर्वाद लिया ।बता दे की लोकल कीर्तन कथा के द्वारा भक्तिमय भजनों ने समा बांधा । वही निरंजन सिंह (ज्ञानी) ने बताया की हर्ष और उलाश से साथ होला मुहल्ला गुरु पर्व को मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जिस दिन हिंदूओं का होली शुरू होता है उसी समय सिख समुदाय के लिए होला पर भी मनाया जाता है ।साथ ही उन्होंने कहा की पिछले 100 सालों से अधिक वर्षों से इस गुरुद्वारा के द्वारा यह पर्व मनाया जा रहा है। कांग्रेस का जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने योद्धाओ के याद में मनाए जाने वाले पर्व पर शुभकामनाएं दी है ।
Posted inJharkhand