बस्ती – होली के एक दिन पहले हुई आबकारी विभाग की 14 करोड़ की कमाई।

बस्ती जिले में, शराब के शौकीनों ने एक ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है, जिसने आबकरी विभाग की बल्ले बल्ले कर दी है।बस्ती मे होली के त्योहार में शराब के शौकीनों में इस तरह जाम से जाम और शीशे से शीशा टकराया की देखते ही देखते होली के दिनों में 14 करोड़ की शराब पी डाली।लोगों की होली की इस खुमारी ने आबकारी विभाग की बल्ले-बल्ले कर दी। होली के जश्न में 14 करोड़ रुपये की शराब जिलेभर के ‘शौकीन’ गटक गए। इससे आबकारी विभाग को करीब 11 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है। आम दिनों के मुकाबले यह आमदनी दोगुनी दर्ज की गई है। बात करें अगर पिछले साल की तो तो होली के मौके पर करीब 12 करोड़ की शराब बिकी थी। लेकिन इस बार की होली में शराबियों ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है,जिसमें इस बार 14 करोड़ की शराब की बिक्री दर्ज की गई। Vo…-दरअसल बस्ती जिले में मदिरा की दुकानों की बात करें तो देशी शराब की कुल 192 दुकानें स्थित हैं। जबकि बीयर शॉप की संख्या 68 और अंग्रेजी शराब की दुकानों की संख्या 64 है। इसके अलावा चार मॉडल शॉप है। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहती है। लिहाजा शराब की खुमारी के बीच होली का जश्न मनाने वालों ने पहले ही इसका प्रबंध कर लिया था। सात मार्च को शराब की दुकानों पर खासी भीड़ रही। अंग्रेजी ब्रांड से लेकर देशी शराब की खूब डिमांड रही। विभागीय आंकड़ों के अनुसार आम दिनों में जिलेभर में एक दिन में शराब की औसतन बिक्री करीब सात करोड़ के आसपास रहती है। लेकिन होली में डिमांड काफी बढ़ जाती है। लिहाजा इसे देखते हुए विभागीय स्तर से भी पूरी तैयारी कर ली गई थी, जिसे मदिरा की व्यवस्था होली के पूर्व करने में शौकिनों को कोई परेशानी हो। इसका परिणाम भी मिला और होली में शराब की बिक्री से अबाकरी विभाग की बल्ले-बल्ले हो गई और एक दिन में करीब 11 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। ट्रांस्क्रप्ट बाइट… गिरजेश कुमार(जिला आबकारी निरीक्षक)- देखिए पिछले साल की तुलना में इस वर्ष जो शराब की बिक्री हुई है उसमें 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल की होली में करीब 12 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी, लेकिन इस बार की होली में करीब 14 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *