उधम सिंह नगर के जसपुर में एशिया की नंबर वन कहे जाने वाली लकड़ी मंडी में जीएसटी को लेकर वाणिज्य कर की टीम लगातार छापेमारी अभियान से तंग आकर जसपुर लकड़ी मंडी व्यापारियों की एक बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में लकड़ी मंडी चौक पर आयोजित की गई जिसमें व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया वही कुछ व्यापारियों ने वाणिज्य कर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते नजर आए वही आज लकड़ी मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन ने व्यापारियों की एक बैठक में कहां कि दोषी व्यापारियों पर शांतिपूर्वक तरीके से कार्रवाई करने की मांग की । आपाधापी में छापेमारी अभियान को बंद करें वाइट – शाहनवाज हुसैन ( अध्यक्ष लकड़ी व्यापार मण्डल जसपुर) वीओ – वही लकड़ी मंडी व्यापारियों का कहना आज की जब फर्मो का रजिस्ट्रेशन होता है तो अधिकारियों द्वारा पूर्णतया जांच की जाती है जसपुर में जिस तरह का फर्जी फर्म बनी उस फर्जी फर्म बनाने बाले संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई । जिनकी शह पर जसपुर दगिल बनाने का कार्य किया गया। वाइट – नसीम अहमद उर्फ भुटटो लकड़ी व्यापारी) फाइनल वीओ – अब देखना है कि क्या व्यापारियों पर लगातार जीएसटी टीम की करवाई इसी तरह चलती रहेगी या व्यापारियों की आवान पर शांतिपर्वक तरीके से कार्रवाई की जाएगी यह तो देखने योग्य बात होगी
Posted inchattisgarh