मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील ढीमरखेड़ा अवैध खनन रेत माफिया द्वारा नदी नालों की रेत अवैध खनन कर रहे हैं जो नदी नाला सूखे पड़े हुए हैं शासन प्रशासन द्वारा नहीं कर रहे रेत माफिया की कार्यवाही इनके द्वारा मिलीभगत है दिन-रात बड़े-बड़े वाहनों से ब्लॉक ढीमरखेड़ा की नदी से बाहर भेज रहे हैं रेत माफिया अपने दबंग द्वारा हर नदी नाला में बैठे हुए हैं फिर भी जिला कटनी के आला अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान जानवर पानी पीने के लिए है परेशान ऐसी रेत निकाली जा रही है कि नदी नालों में नहीं है पानी जब से रेत माफिया रेत निकालना शुरू किए हैं तब से जानवर तो क्या इंसान भी परेशान है नदी नाले के पानी से जहां एक बूंद भी पानी नहीं है आप खुद देख सकते हैं वीडियो फोटो के माध्यम से रेत माफिया बड़ी-बड़ी हस्तियों से मिले हुए हैं नहीं है उनकी टोकन में किसी भी कंपनी का नाम लोगों से जानकारी लेकर रेत माफिया बिस्टा कंपनी कई सालों से जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा में कर रही रेत माफिया राज आज तक कोई कर्मचारी भी ना नदी ना नाले नहीं पहुंचे कि क्या अवैध खनन जो रेत निकल रही है उनकी कार्यवाही की जाए कि नहीं रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन
Posted inMadhya Pradesh