रानीगंज के हरिसभा मंदिर कमेटी के तरफ से होली के पवित्र अवसर पर निकाला गया विशाल शोभायात्रा स्क्रिप्ट-होली के पवित्र अवसर पर आज रानीगंज के हरिसभा मंदिर कमेटी की तरफ से एक विशाल शोभायात्रा निकली जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों ने पीले रंग की साड़ी पहनकर और हाथों में डांडिया लेकर रविंद्र संगीत की धुन पर होली का आनंद उठाया सभी ने एक दूसरे को अबीर से रंग दिया इस शोभायात्रा ने पूरे रानीगंज शहर की परिक्रमा की और सभी को होली की बधाई दी इस मौके पर रानीगंज बोरो प्रभारी मुजम्मिल शहजादा टीएमसी नेता तथा 93 नंबर वार्ड के पार्षद आलोक बोस सहित हरिसभा मंदिर कमेटी के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे रानीगंज शहर की परिक्रमा करने के उपरांत हरिसभा मंदिर प्रांगण में आकर यह शोभायात्रा खत्म हुई इस मौके पर गोपाल आचार्य ने कहा कि आज होली के शुभ अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी धर्मों और जातियों के लोग सम्मिलित हुए उन्होंने कहा कि सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया तथा रविंद्र नाथ टैगोर के आदर्शों पर चलते हुए शांति निकेतन की तर्ज पर यहां होली त्यौहार मनाया गया उन्होंने कहा कि रानीगंज सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी है और आज की शोभायात्रा से वह बात सामने आ गई कि यहां पर कोई भेदभाव नहीं है सभी एक दूसरे के त्योहारों में सम्मिलित होते हैं उन्होंने कहा कि यह मंदिर बेहद प्राचीन है और इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा इस बात की बेहद खुशी है कि बहुत जल्द मंदिर का पुनर्निर्माण होगा वहीं बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि उनको आज इस शोभायात्रा में शामिल होकर बहुत खुशी हुई रानीगंज एक ऐसा शहर है जहां पर कोई भेदभाव नहीं है सभी एक दूसरे के त्योहारों में सम्मिलित होते हैं और आज की शोभायात्रा में एक बार फिर से यह बात उजागर हुई
Posted inUncategorized