पांडवेश्वर में रगों के रंगारंग त्योहार डोल उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। जहां पूरा पांडवेश्वर रंगों से रंगा हुआ नजर आया। इस दिन पंडाबेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मंगलवार सुबह से ही पांडवेश्वर के विभिन्न इलाकों में रंग खेलते और हरिनाम संकीर्तन के शोभायात्रा में खुद ढ़ोल बजाते नजर आए। पांडवेश्वर के राक्षसकाली मंदिर परिसर से रंगारंग शोभायात्रा के साथ बसंत उत्सव की शुरुआत हुई यह शोभायात्रा पांडवेश्वर के फूलबागान मोड़ होते हुए पांडवेश्वर के विभिन्न इलको में घुमा जहाँ क्षेत्र के सभी समुदाय एवं जाति धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर बसंत उत्सव में भाग लिया। इसके साथ विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पांडवेश्वर के महल, छोड़ा अंचल के शंकरपुर इलाके और दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक के प्रतापपुर गांव के डोल उत्सव में शामिल हुए. विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा यह लोगों की खुशियों का उत्सव हैं । आज पांडवेश्वर की विशाल जनसमुदाय इस डोल उत्सव का आनंद ले रही है। पांडवेश्वर ने सभी धर्मो के लोगों के रहने के बावजूद सद्भाव की मिसाल कायम की है। उन्होंने यह भी कहा कि पांडवेश्वर का प्रत्येक व्यक्ति वर्ष भर इसी तरह खुशियाँ मानते रहे।
Posted inMadhya Pradesh