सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत का कतरवार का मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया की ग्राम पंचायत का कतरबार में रसूखदार जिनके घर में स्वयं का बोर है और उनके निजी जमीन में शासकीय हैंडपंप का बोर खोदकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है जबकि गांव में पानी की समस्या से कई परिवार परेशान है गांव में ऐसे कई मुहल्ले हैं जहां अगर एक हैंडपंप खोद दिया जाए तो कई परिवार पानी की समस्या से निजात पा सकेंगे लेकिन रसूखदार अपना सिस्टम बनाकर हैंड पंप अपने निजी की जमीन पर खुदवा लिये हैं मामले पर ग्रामीणों मे आक्रोश देखा गया है वहीं सरकारी गाड़ी को ग्रामीणों ने गांव मे रोक रखा है और शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उपयुक्त स्थान पर बोर कराया जाए एवं निजी हैंडपंप जो रसूखदार के घर में खोदा गया है उसका पेमेंट वह स्वयं करें पूरे मामले पर धौहनी विधायक सहित क्षेत्रीय नेता एवं प्रशासन का ध्यान लोगों ने आकृष्ट कराया है।
Posted inMadhya Pradesh