जिला के ,गोगरी थाना क्षेंत्र के बासुदेव – पुर पँचायत के अंतर्गत शिसवा गाँव निवासी – सुबोध यादव के पैतालीस वर्षीय पुत्र बृजेश यादव को शुक्रवार के दिन के उजाले में अपराधीयो ने धुआंधार फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया यह घटना। दिन के 2:30 बजे दिन की है। बताया जा रहा है कि बृजेश यादव अपने घर से निकल कर अपने घर के बगल में हो रेहे मेले में यग सुनने जा रहे थे उसी वक़्त गोली मार दिया गया जो कि प्रतिदिन मेले में जाते थे । आज भी अपनी पत्नी के साथ जब घर से निकल कर यग सुनने जा रहे थे। उसी दर -मियान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया सूत्रों की माने तो नकाबपोश अपराधी ने बृजेश यादव को गोली मार दिया है। और बताते चलें कि गोली सर के बाई तरफ लगी और एक गोली बाजू में दो गोली पीठ में लगी ब्रजेश यादव की उम्र तकरिवन पैतालीस वर्ष था। घटनास्थल पर दल बल के साथ गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार,महेशखूंट थाना अध्य्क्ष नीरज कुमार , सभी दल बल के साथ पहुंचे और पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया। भेज दिया वहीँ जब इसकी जानकारी गॉव के लोगो को मिली तब मातमी सन्नाटा छा गया, गोगरी डिसपी ने बताया मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी ।पत्नी के बयान के आधार पर एक युवक की गिरफ्तारी की गई है जिसका नाम बिबेश कुमार पिता मुशो यादव है जिसकी उम्र लगभग पैतीस वर्ष के आसपास है। उसकी ग्रिफ्तारी हुई है । वो अपराधी बीते चार दिनों के आसपास ही ज़ेल बाहर आया है बताते चलें की घटनास्थल पर दल बल के साथ पुलिस ने घटनास्थल पर की कई घंटों तक कैम्प। आसपास के लोगों को जब पता चला कि क्षेत्र में गोलीबारी हुई है। तो चारों तरफ हाहाकार मच गया दुकान बंद करके लोग अपने अपने घरों में चले गए । वहीँ सैकड़ों की संख्या में युवक बाइक के साथ सभी गोगरी थाना पहुंचकर , गोलीबारी में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है उक्त लोगों ने बताया कि बृजेश यादव बहुत ही अच्छा और शांत स्वभाव का था। जब मीडियाकर्मी नें गोगरी डीएसपी सें थाना में बयान लेने की कोशिश की तो डीएसपी मनोज कुमार ने कुछ भी बताने से मना कर दिया, वहीँ ,घटना की सूचना मिलते हैं खगड़िया जिले के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने घटनास्थल पर आकर अपने स्तर से छानबीन किए। परिजन से आवश्यक पूछताछ किए।
Posted inBihar