औरंगाबाद – बेहतर जनसंपर्क के लिए BRBCL को मिला नेशनल पीआरएसआई अवार्ड, कंपनी के CEO ने शेयर की….

औरंगाबाद जनसंपर्क के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित संगठन पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया ने एनटीपीसी और भारतीय रेलवे के संयुक्त उद्यम भारतीय रेल बिजली कंपनी लि.(बीआरबीसीएल) को बेहतर जन संवाद कायम करने के लिए वर्ष 2022 का नेशनल पीआरएसआई अवार्ड प्रदान किया है। जिसको लेकर के आज बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने कंपनी के नबीनगर स्थित पावर प्लांट के अतिथिगृह में मीडिया संवाद में कहा कि 15 साल की अवधि में बीआरबीसीएल ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। कहा कि बीआरबीसीएल विभिन्न क्षेत्रों में अपने मूल्यों एवं सिद्धांतो के अनुरूप निरंतर प्रगति कर रहा है। हम अपने ग्राहकों को सतत ऊर्जा एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमताओं को उपयोग कर रहे हैं। हम पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक उत्थान और समुदाय के विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव की ओर अग्रसर हैं। जिसके के फलस्वरूप हमें एपेक्स इंडिया फाउंडेशन ने ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी के क्षेत्र में प्लैटिनम अवार्ड-2022 से भी बीआरबीसीएल को सम्मानित किया गया है। वही श्रम कल्याण दिवस के मौके पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने भी श्रमिकों की सुरक्षा के प्रति सर्वश्रेष्ठ जागरूक संगठन सम्मान से भी नवाजा है। पिछले वर्ष ही पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया ने पब्लिक रिलेशंस इन एक्शन-वर्ग में बीआरबीसीएल को सर्वाधिक प्रतिष्ठित नेशनल पीआरएसआई अवार्ड से सम्मानित किया है। श्री प्रकाश ने कहा कि एक जिम्मेदार कारपोरेट संगठन के रुप में बीआरबीसीएल सामुदायिक आवश्यकताओं की पूर्ति के प्रति संवेदनशील रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण, आधारभूत संरचना आदि की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन नैगम संचार कार्यपालक दिव्या बत्रा ने किया। बाइट :- रविप्रकाश मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीआरबीसीएल नवीनगर औरंगाबाद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *