जुन्नारदेव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का हुआ रंगारंग समापन

जुन्नारदेव महाविद्यालय के युवा देश का भविष्य लिखेंगे आगे चलकर अनेको ऊंचाइयों को छू लेंगे और देश को निरंतर तरक्की के पथ पर अग्रसर करेंगे जैसा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच भी है कि भारत विश्व में अपना एक सर्वोच्च स्थान बनाए जो वर्तमान में बनता दिख भी रहा है उक्त आशय के उद्गार विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित नत्थन शाह कवरेती द्वारा व्यक्त किए उन्होंने घोषणा की कि महाविद्यालय की जर्जर सड़क का निर्माण कार्य होली की पंचमी के उपरांत प्रारंभ हो जाएगा और महाविद्यालय के हजारों विद्यार्थी और स्टाफ नई चमचमाती सड़क से गुजर कर महाविद्यालय पहुंचेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश हुड़िया ने महाविद्यालय परिवार को उन्हें मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने 1973 में महाविद्यालय की यादों को ताजा किया और उस समय की तुलना आज के समय से करते हुए युवा पीढ़ी के कहीं आगे निकल जाने की बात कही साथ ही महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में महाविद्यालय स्टाफ जनभागीदारी समिति और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सविता बोसम ने महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन को विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा और अन्य प्रतिभाओं को निखारने का एक श्रेष्ठ मंच बताया। भूतपूर्व छात्र विष्णु प्रसाद शर्मा ने युवा उत्सव, स्नेह सम्मेलन के मंच को प्रतिभाओं का मंच निरूपित किया और इस मंच से युवाओं की प्रतिभा निखारने की बात कही। भूतपूर्व छात्र राजेश श्रीवास्तव ने अपने छात्र जीवन की बातों को याद करते हुए महाविद्यालय में आयोजित स्नेह सम्मेलन की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ एके तांडेकर द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें विशेष तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर एनएसएस कैंप में भागीदारी करने वाली छात्राओं और खेल विधाओं में जिला, संभाग, विश्वविद्यालय और राज्य पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्यार्थियों का जिक्र किया साथ ही महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में प्राप्त बी ग्रेड जो कि वर्तमान में जिले में सर्वश्रेष्ठ अंकों के साथ प्राप्त किया गया है का भी जिक्र किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं कन्याओं के पैर पखारने साथ किया गया। महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम उपरांत अगले दिन शैक्षणिक अवकाश की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान पार्षद एवं अपीली समिति सदस्य नगरपालिका संजय जैन, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व पार्षद कल्पना ठाकरे, खेल प्रशिक्षक , रवि पौराणिक, अनुरोध शर्मा, जनभागीदारी सदस्य सहित बड़ी संख्या में आगंतुक अतिथि महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। हमार पारा तुहार पारा, शेरमा नृत्य ने जमकर बटोरी —- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा के दौरान विद्यार्थियों ने हमार पारा तुहार पारा लोकगीत और शेरमा लोक गीत पर नृत्य करते हुए जमकर तालियां बटोरी वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी मंच संचालन डॉ रश्मि नागवंशी ने अपने अनूठे अंदाज में करते हुए विद्यार्थियों को कत्थक में त्री ताल पर एक तोड़ा सिखाया कार्यक्रम के दौरान स्नेह सम्मेलन प्रभारी प्रोफेसर आरडी वाडीवा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरके चंदेल, डॉ एसके शेण्डे, डॉ के सोनगरा, प्रो मनोज मालवीय, डॉ सागर भनौत्रा, डॉ कविता मुकाती, डॉ रीना मेश्राम, प्रो मोहम्मद आबिद, प्रो प्रवीण बोबडे, डॉ राहुल भारती, प्रो जागृति उईके सहित समस्त महाविद्यालय परिवार आगंतुक अतिथि एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *