मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समय सीमा विदिशा, दिनांक दो मार्च 2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप सचिव द्वारा जारी पत्रानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु समय सीमाएं तय की गई है। निर्धारित अवधि में योजना हरेक उल्लेखनीय कार्य को पूरा किया जाएगा। जारी समय सीमा तदानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्राप्ति का कार्य 15 मार्च 2023 से प्रारंभ होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 नियत की गई है। प्राप्त आवेदनों की अनंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जाएगी। अनंतिम सूची पर आपत्तियाँ 1 मई से 15 मई 2023 तक प्राप्त की जाएगी। प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की अवधि की तिथियां 16 मई से 30 मई 2023 तक नियत की गई है। इसके पश्चात हितग्राहियों के चयन की अंतिम सूची 31 मई 2023 को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि अंतरण का कार्य 10 जून 2023 तक किया जाएगा। आगामी माहों में भुगतान हेतु प्रत्येक माह की 10 तारीख नियत की गई है।
Posted inMadhya Pradesh