जमुई पुलिस अधीक्षक डॉo शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया की पिछले एक माह से पुलिस को जानकारी मिल रही थी चार – पांच ऐसे मामले आऐ थे की इन लोगों के द्वारा कई स्थानों पर नक्सली पर्चा साटा जा रहा था , मुखिया से , पुल बनाने वाले कॉन्ट्रेक्टर से इन लोगों के द्वारा पैसा की मांग की जा रही थी , वर्तमान में गिरफ्तार ट्रक खलासी ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था कुख्यात नक्सली प्रवेश के संपर्क में था बीते अप्रैल माह में जेल से छुटकर आया था और फिर से नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहा था। दो माह से गिरफ्तार का लोकेशन पुलिस को लगातार झारखंड , उड़ीसा , छत्तीसगढ़ का मिल रहा था छत्तीसगढ़ से इसकी गिरफ्तारी हुई है । उक्त गिरफ्तार के कई मोबाइल नंबर है जो हमेशा बदलते रहता था पुलिस अनुसंधान कर रही है और आईबी की टीम ने भी इसको इंट्रोगेट किया है
Posted inBihar