खगड़िया – बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन का राज्य व्यापी आह्वान पर जेल भरो …

खगड़िया। बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन का राज्य व्यापी आह्वान पर जेल भरो अभियान के तहत धरना प्रदर्शन सभा खगरिया समाहरनालय के समक्ष किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमलता ने किया। वही मंच संचालन व संबोधन करते हुए जिला एवं राज्य सचिव निर्मला ने कहा कि सरकार प्रशासन द्वारा गुणवत्ता विहीन मोबाइल देने से बार-बार खराब होने की स्थिति में नया मोबाइल देने, मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को सम्मान आंगनवाड़ी केंद्र का दर्जा देने, लंबित मानदेय भुगतान करने तथा मानदेय में वृद्धि करने, सिम रिचार्ज, गोद भराई , अन्नप्राशन, कंटीजेंसी राशि आदि जल्द भुगतान करने, डाटा ऑपरेटर का नियमित व्यवस्था करने, मातृ बंदना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि जल्द भुगतान करने तथा नियमित करने, पोषण ट्रैकर एप्स के तहत सभी राशि भुगतान करने, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की किराया जल्द भुगतान करने, 2019 से 2023 तक विभिन्न मदों का लंबित राशि एवं सभी प्रकार का सुविधा जल्द देने सहित 11 सूत्री मांग जल्द पूरा किया जाए। 11 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को सौंपा गया। सभा को मनोज यादव गौरी देवी पार्वती देवी उषा देवी आशा देवी ने संबोधित किया। इधर, बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के प्रदेश संरक्षक सह अखिल भारतीय मिशन ट्रेड यूनियन , ऐम्टू के अध्यक्ष किरण देव यादव एवं महासचिव चंद्रहास यादव ने 11 सूत्री मांग बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार तथा जिला प्रशासन से जल्द पूरा करने की मांग किया, अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के सभी जिला में सफलतापूर्वक सभी डीएम के सामने आंदोलन किया गया, इसके लिए सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को साधुवाद एवं बधाई दिया।,.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *