पंचायत चुनाव में लगाए गये इसीएल मुगमा कर्मियों का अब तक पैसे का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में कर्मियों ने बीसीकेयू के बैनर तले मंगलवार को इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय का मुख्य द्वार जाम कर धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए आगम राम ने कहा कि इसीएल मुगमा क्षेत्र के 120 कर्मियों को पंचायत चुनाव में लगाया गया था। परंतु चुनाव के करीब एक वर्ष बीतने के बाद भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया। जबकि प्रबंधन द्वारा जल्द ही भुगतान करने के मुद्दे को लेकर कई बार वार्ता भी हो चुकी है। इसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया। लिहाजा बाध्य होकर आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ा। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल, सीसीएल में चुनाव का भुगतान आठ हजार रुपए एक बार में किया गया। जिन्हें दो बार चुनाव ड्यूटी में लगाया गया उन्हें सोलह हजार रुपए का भुगतान किया गया। परंतु इसीएल मुगमा प्रबंधन द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। जो कि सरासर ग़लत है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अंदोलन जारी रहेगा। इसके बाद भी भुगतान नहीं किया गया तो क्षेत्र के सभी कोलियरियों का उत्पादन बंद करने पर बाध्य होना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में रामजी यादव, विवेक सिंह, सोमनाथ, विजय गोप, दिनेश महतो, राहुल पात्रा, उत्तम कर सहित दर्जनों कर्मी शामिल थे।
Posted inJharkhand